ओपीएस…निगम कर्मचारियों ने दिया धरना

By: Jun 3rd, 2023 12:17 am

नगर निगम कमिशनर कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, एनपीएस कर्मियों को लाभ देने की उठाई मांग

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी के नगर निगम कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को ओपीएस बहाली को लेकर नगर निगम कमिशनर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। कर्मचारी संघ का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी ओपीएस बहाल की जाए। बता दें कि हाल ही में नगर निगम हाउस में भी ओपीएस बहाली को लेकर चर्चा की गई थी, जिस पर स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने सबकी बात रोक दी और कहा कि ओपीएस बहाली के लिए अभी समय लगेगा, क्योंकि अभी इस बहुत सी औपचारिकताएं पूरी होनी है और इस पर लगातार चर्चा भी चल रही है। ऐसे में कंगनाधार वार्ड के पार्षद रामरत्न वर्मा ने कर्मचारियों का साथ देते हुए कहा था कि नगर निगम के कर्मचारियों को ओपीएस मिलना चाहिए, ताकि उन्हें भी लगे की सरकार उनके हित के लिए कार्य कर रही है और कर्मचारियों में उत्साह भी आएगा, लेकिन इस बात को मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विधायक हरीश जनारथा ने रोक लिया।

बीते दिनों बिजली बोर्ड के कर्मियों ने ओपीएस के लिए बोर्ड कार्यालय के बाहर-धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद विभाग हरकत में आया। अब नगर निगम के कर्मचारियों ने भी ओपीएस के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन ने कर्मचारियों का कटने वाला सीपीएफ काटना भी पिछले महीने बंद कर दिया, जिसके बाद कर्मचारियों को लग रहा रहा था कि अब कर्मचारियों को जीपीएफ खाते अलॉट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। नगर निगम कर्मचारी महासंघ के नेता आशाराम ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी जो एनपीएस के दायरे में आते है, वे पिछले डेढ़ महीने से लगातार प्रशासन के समक्ष मांग उठा रहे है कि नगर निगम के कर्मचारियों के जीपीएफ एकाउंट बनाए जाएं, लेकिन नगर निगम प्रशासन नोटिस देने के बाद भी हवाला दे रहा है कि उन्होंने इसको लेकर सरकार को क्लेरिफिकेशन के लिए भेज दिया है, लेकिन नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर क्लेरिफिकेशन लेने की वैसे तो कोई जरूरत ही नहीं है, क्योंकि अधिसूचना में लिखा है कि बोर्डों-निगमों के सभी कर्मचारियों को ओपीएस दी जाएगी जो एनपीएस के दायरे में आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App