पावर लिफ्टिंग में पांवटा की रवीना को गोल्ड मेडल, राजस्थान में नेशनल चैंपियनशिप में चमकी होनहार

By: Jun 22nd, 2023 10:16 pm

राजस्थान में नेशनल चैंपियनशिप में चमकी होनहार, स्ट्रॉन्ग वूमन का जीता खिताब

स्टाफ रिपोर्टर— पांवटा साहिब

पांवटा साहिब की रवीना ने राजस्थान में तीन दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया के बैनर तले तीसरी नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन झालावाड़ अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। प्रतियोगिता में देयाभर से करीब 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया के सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यूथ आयु वर्ग में वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर अंगद जीत सिंह ने अपना पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं टीम चैंपियनशिप झालावाड़ ने जीती। मध्यप्रदेश की टीम रनरअप रही। जूनियर वर्ग में पावरलिफ्टिंग व डेडलिफ्ट दोनों में हनवेश धीमान (हिमाचल), बेंच प्रेस में शिवम कुशवाह (राजस्थान) ने स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। सीनियर आयु वर्ग में पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट तीनों में उमेश फडतोरे (महाराष्ट्र) ने स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया का खिताब जीता।

बालिका यूथ आयु वर्ग में पावर लिफ्टिंग में कल्पना गुप्ता (राजस्थान), बेंच प्रेस में लक्षिता (राजस्थान), डेडलिफ्ट में तनिष्का (राजस्थानद्ध) ने स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। सब जूनियर आयु वर्ग में पावरलिफ्टिंग में सपना कुंतल (उत्तर प्रदेश), बेंच प्रेस तनिष्का (राजस्थान) ने स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। सब जूनियर आयु वर्ग में पावरलिफ्टिंग में सपना कुंतल (उत्तर प्रदेश), बेंच प्रेस में मेघा नागर (राजस्थान), डेडलिफ्ट में रवीना कुंवर (राजस्थान) ने स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। जूनियर आयु वर्ग में पावरलिफ्टिंग में रवीना सिरमौर (हिमाचल), बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट में अंकिता कविश्वार (मध्य प्रदेश) ने स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। सीनियर आयु वर्ग में बेंच प्रेस में मनीषा (राजस्थान) ने स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ इंडिया का खिताब जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App