पूह में लोगों ने जानीं योजनाएं

By: Jun 8th, 2023 12:12 am

जागरूकता शिविर में डॉ. कुलदीप ने किया जागरूक

मोहिंद्र नेगी- रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के ग्राम पंचायत पूह के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गई। इस अवसर पर पशुपालन विभाग, बागबानी, कृषि, उद्योग, उद्यानए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता व अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग ने लोगों को उनके विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। पशुपालन विभाग से डॉ. कुलदीप ने पशुओं से संबंधित विभिन्न रोगों की जानकारी दी।

कृषि विभाग से डॉण् जय नेगी ने खट्टी लस्सी में 10ध्20 लीटर पानी का घोल बनाकर फसलों पर छिडक़ाव कर पाउडरी मिल्डयू बीमारी से फसलों को बचाने बारे जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से गावा सिंघे ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर जानकारी दी। इसी प्रकार अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग से अरविंद ने कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध होने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उद्योग विभाग से पदम नेगी ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बारे बताया तथा उद्यान विभाग से डॉण्. बलबीर चोहान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी के अलावा उच्च घनत्वए बागवानीए मशरूम की खेतीए मधुमक्खी पालनए सब्जियों की खेती तथा औषधीय पौधों की खेती तथा इन खेती पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता बारे बताया तथा लोगों को इन फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पूह के प्रधान राजेश नेगी ने सभी विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया तथा आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए ताकि जिला के आम लोग प्रदेश सरकार कीयोजनाओं का लाभ उठा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App