किन्नौर के गुरु संज्ञास मेले में खिलाड़ी सम्मानित

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मेले के समापन के दौरान दिया आपसी भाइचारे का संदेश

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है। मेले किसी भी प्रदेश या क्षेत्र में बसने वाले लोगों की धर्म, आस्था, रीति रिवाज़ और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व रखते हैं। इसके मद्देनजर किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति व रीती रिवाज के संरक्षण के लिए इस प्रकार के मेले व त्योहार का महत्व तो कई अधिक गुना बढ़ जाता है। उन्होंने उपास्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अधिकांश लोगों की जीवनशैली थकान और परिश्रम से भरी होती है।

ऐसे में मेले व त्योहारों की महत्ता अधिक होती है क्योंकि इनके माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ-साथ आपसी मेल-जोल को भी बरकरार रखते हैं। इसी के दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रदेश के मुख्य मेलों व त्योहारों के आयोजन के साथ साथ जिला स्तरीय व क्षेत्र स्तरीय मेलों के आयोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय देवता श्री पाथोरो जी को नमन किया गया और गा रिनपोचे जी के संबोधन के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। अतिरिक्त मंडलाधिकारी पूह विनय मोदी ने गा रिनपोचे जी को टोपी भेंट कर सम्मानित किया व साथ ही राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को भी सम्मानित किया। प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और उप प्रधान रंजीत नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App