थोपन के गर्म झरने को जल्द खोले पीडब्ल्यूडी

By: Jun 4th, 2023 12:13 am

रिकांगपिओ में बोले राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी, मंत्री ने विभागीय काम का लिया ब्यौरा

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
राजस्व बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। राजस्व मंत्री ने कहा कि मूलभूत अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार का विशेष बल गुणात्मक और समयबद्ध रूप से राज्य की जनता को मूलभूत अधोसंरचना तैयार कर उसका उचित लाभ प्रदान करना है। जगत सिंह नेगी ने आईटीडीपी के तहत लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, भूमि संरक्षण, पशु पालन विभाग, इत्यादि द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आईटीडीपी के तहत जल से कृषि को बल, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, हिम-कुकुट पालन योजना, मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजनाए इत्यादि योजनाओं की समीक्षा भी की। मंत्री ने जिले में निर्माणाधीन पशु चिकित्सालयों तथा स्कूल भवनों को शीघ्र तयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकांगपिओ में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम, यूथ हॉस्टल कल्पा, स्वास्थ्य उपकेंद्र कुन्नू चारंग, आयुर्वेदिक चिकित्सालय नमज्ञया, ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में कार्यशाला, शिपकिला के निकट सामुदायिक ट्रेड मार्ट भवन सहित अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को थोपन के गर्म झरने को शीघ्र आरंभ करने को कहा ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। राजस्व मंत्री ने जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भवन निर्माण के लिए पूर्वनिर्मित संरचनाओं को सथापित करने की संभावनाओं को खोजने के निर्देश भी दिए।

इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियन्ता संजीव सोनी, अधिशाषी अभियंता पूह संजय कौशल, अधिशाषी अभियंता रिकांग पिओ अभिषेक शर्मा तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभाग के कामों की समीक्षा भी की। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जिले में चल रहे लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जिले में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने को कहा। अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग ने बताया कि 24 घंटे जल आपूर्ति है।इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं अन्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App