अवैध शराब-सिपरिट केस में खुलासे

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताए पार्टनर्ज के नाम

नगर संवाददाता — ऊना
अवैध शराब व स्पिरिट मामले में आरोपी गौरव मिन्हास ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए है। पूछताछ के दौरान गौरव मिन्हास ने अपने कुछ पार्टनर्स के नाम पुलिस को बताए है। वहीं जहां से वह लोग शराब लेकर आते थे, उनकी लोकेशन भी पुलिस को बताई है। पुलिस इस मामले में गहन जांच में जुटी हुई है। शनिवार को पुलिस ने गौरव मिन्हास को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गौरव मिन्हास ने शराब मामले में संलिप्त अपने पार्टनर्स के नाम बताए है।

वहीं कहां-कहां से शराब लेकर आए है, उसका भी खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में गौरव मिन्हास ने बताया कि उसने अभी 17 मई से ही अवैध शराब का कारोबार शुरु किया था। वह रुद्रपुर उत्तराखंड से शराब लेकर आए थे। गौरव मिन्हास का नाम मंडी जिला में जहरीली शराब प्रकरण में भी सामने आया था। गौरव मिन्हास इस मामले में जेल की सलाखों के पीछे रह चुका है। मार्च माह में ही वह बाहर आया था। अब पुन: अवैध शराब कारोबार में जुट गया था। बताते चले कि ऊना के बहडाला में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक वोलेरों गाड़ी से 45 पेटी अवैध दारु देशी पकड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने गौरव मिन्हास को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान गौरव मिन्हास ने कुछ लोकेशन व अपने पार्टनर्स के नाम बताए है। पुलिस मामले में गहन तफ़्तीश में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App