भविष्य के लिए एक साथ सवारी

By: Jun 4th, 2023 12:11 am

मंडी में साइकिल दिवस पर लोगों को दिया गया संदेश, बच्चों और बुजुर्गों ने रेस में लिया भाग

कार्यालय संवाददाता- मंडी
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंडी द्वारा विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच से साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब बीस बच्चों व बारह वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर शहर के अंदर साइकिल चला कर लोगों को एक सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी का संदेश देकर जागरूक करने का प्रयास किया। साइकिल रेस को सीएमओ मंडी डा. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सीएमओ मंडी डा. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ मंडी डा. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि साइकिलिंग को शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ कार्य स्थल तक परिवहन का माध्यम बनाने की आवश्यकता है। जो वातावरण को प्रदूषण से बचाने, सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और जमीन को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों का इस इवेंट का सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App