सलूणी ब्लाइंड मर्डर.. पहली गिरफ्तारी

By: Jun 12th, 2023 12:11 am

भांदल पंचायत की भित्त अधवारी में हुआ था युवक का कत्ल, हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सुरेश ठाकुर-सलूणी
उपमंडल की भांदल पंचायत की भित्त अधवारी में युवक की निर्मम हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शब्बीर पुत्र मंगल हुसैन वासी खदरोगा पोस्ट आफिस संघणी के तौर पर हुई है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी से रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान हत्या की इस वारदात में ओर गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पुलिस ने हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए दो लोगों को पूछताछ के लिए अभी भी हिरासत में लिया हुआ है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले अधवारी से वापस घर लौटते वक्त रहस्यमय परिस्थितियों में बीच राह से लापता थरोली गांव के मनोहर लाल का शव क्षत- विक्षत हालत में नाले में पत्थरों के नीचे दबा मिला था। मौके के हालत के चलते यह मामला सीधे तौर पर हत्या का माना गया था।

सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक एक्सपर्ट से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया था। पुलिस ने आरंभिक जांच के दौरान संदेह के दायरे में आए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चला रखी थी। पुलिस ने दो दिनों की पूछताछ के दौरान मिले अहम सुरागों के आधार पर हत्या के वारदात में शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से हत्या की वारदात के अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाने में जुटी हुई है। पुलिस यह पता करने में जुटी हुई कि शब्बीर के साथ युवक की निर्मम हत्या में ओर कितने लोग संलिप्त थे। बहरहाल, भांदल पंचायत की अधवारी भित्त में युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तार कर जांच के दायरे को आगे बढ़ा दिया है। उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने हत्या की वारदात में एक युवक के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।-एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App