मोरसिंघी की सात बेटियां हांगकांग में दिखाएंगी प्रतिभा

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

भारतीय महिला हैंडबाल टीम में दिखाएंगी दमखम, आज से नौ जुलाई तक चलेगी चैंपियनशिप
कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया है। 30 जून से नौ जुलाई तक हांगकांग में होने वाली 17वीं कनिष्ठ महिला एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में एक बार फिर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में एक साथ सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने बताया कि 17वीं कनिष्ठ महिला एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सात खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलेंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में नर्सरी अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाडिय़ों में चेतना शर्मा, जस्सी, गुलशन शर्मा, पायल, अंजली ठाकुर, संजना कुमारी व कृतिका ठाकुर का चयन हुआ है।

स्नेहलता ने उम्मीद जताई है कि हर प्रतियोगिता की भांति इस प्रतियोगिता में भी उनकी नर्सरी की खिलाड़ी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करेगी व देश के लिए मेडल जीतकर लाने में अहम भूमिका अदा कर उनका व नर्सरी का नाम रोशन करेंगी। भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम के हैड ऑफ डेलिगेशन डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम कि कोच मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता को बनाया है, उनके साथ ऊना से कांता पराशर व राकेश सोलंकी भी टीम के साथ कोच के रूप में गए है। अमोल पटवारी को मैनेजर को जिम्मेवारी सौंपी गई है। हैंडबॉल एशोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, महासचिव जगनमोहन राव, कोषाध्यक्ष डा. तेज राज सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि बेटियां नाम रोशन करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App