शिलाई की नाबालिग चकराता में मिली

By: Jun 1st, 2023 12:45 am

पुलिस ने गिरफ्तार किया उत्तराखंड और सहारनपुर का आरोपी
टीम-शिलाई, पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की एक नाबालिग युवती उत्तराखंड के दो युवकों के साथ चकराता क्षेत्र से बरामद हुई है। स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ के चलते दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया और युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोनों युवक उत्तराखंड के हैं तथा पांवटा साहिब में बाइपास चौक के पास एक सैलून में काम करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक युवती सैलून में आती थी जिस कारण युवकों से जान पहचान हुई। युवती मात्र 15 वर्ष की बताई जा रही है, जिस कारण उसे बहला-फुसलाकर दोनों युवक उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में ले गए। वहां कमरा लेना चाहते थे लेकिन जब होटल मालिक ने आईडी कार्ड मांगा तो बगैर कुछ कहे वहां से निकल गए। राजस्व पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक युवा सहारनपुर का है, जबकि दूसरा ढकरानी उत्तराखंड का है। छात्रा का अलग मजहब होने से इसे लब जेहाद का मामला बताया जा रहा है। हिंदू संगठन देहरादून के राकेश उत्तराखंडी भी मौका पर पहुंचे हैं।

राजस्व पुलिस उत्तराखंड चकराता के प्रभारी गुलशन हैदर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शौकीन पुत्र दिलशाद निवासी ढकरानी उत्तराखंड तथा शारूख पुत्र शमशिश निवासी आलमपुर सहारनपुर के विरुद्ध धारा 363 व 366 व पोक्सो एक्ट की धारा 3-4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है तथा छात्रा का मेडिकल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल रिपोर्ट में दुराचार की रिपोर्ट आती है तो मामले में अन्य धाराएं जोड़ दी जाएंगी। छात्रा के परिजन भी मौका पर हैं। एसडीएम चकराता वरुणा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App