समर फेस्टिवल का आगाज…पुलिस बैंड का धमाल

By: Jun 2nd, 2023 12:56 am

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया शुभारंभ, हारमनी ऑफ दि पाइन्स टीम ने एक से बढक़र एक दी प्रस्तुति

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला के ऐतिहासिक रिज पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का भव्य आगाज हो गया। फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ दि पाइन्स’ के कलाकारों ने खूब समां बांधा। पुलिस बैंड की टीम ने हवा के साथ-साथ…, संदेशे आते हैं सहित देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। खचाखच भरे रिज पर स्थानीय लोग और सैलानी गानों पर खूब झूमे। लोक गायक लोकेंद्र चौहान और हन्नी नेगी ने भी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इससे पहले स्कूली छात्र-छात्राओं सहित उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा भी प्रस्तुति दी गई, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर,उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब राज्यों के कलाकारों ने पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पंडाल पूरी तरह भरा हुआ था। कई सैलानी ग्रुपों में डांस करते रहे। शुक्रवार को फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर कुलदीप शर्मा रंग जमाएंगे।

आज का ये होंगे कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दूसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा मुख्यातिथि होंगे और संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे। अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज भी शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त दो जून को दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें मुख्यत: गेयटी थिएटर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। नवोदित कलाकारों के लिए तीन जून को प्रात: नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक मंच पर ही ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App