खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन: हिमाचली हुनर के दम पर टीम इंडिया ने बर्लिन में फहराया तिरंगा

By: Jun 24th, 2023 10:26 pm

सोलन के कोच राजकुमार पाल के मार्गदर्शन मेें बास्केटबाल खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन

मुकेश कुमार — सोलन

बर्लिन (जर्मनी) में स्पेशल ओलंपिक गेम्स में भारत की लडक़ों व लड़कियों की बास्केटबॉल टीम ने देश का परचम लहराया है। लडक़ों की बास्केटबाल टीम ने पुर्तगाल की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। वहीं लड़कियों ने स्वीडन को शिकस्त देकर खिताब जीता है। जिला सोलन के डुमैहर निवासी टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार पाल के कुशल मार्गदर्शन में भारत की दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन खेल का परिचय दिया और खिताब जीता। गौर रहे कि बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक गेम्स का आयोजन 16 से 26 जून तक किया जा रहा है।

इस गेम्स में भारत की तीन बास्केटबॉल टीमें भी भाग ले रही थीं। इनमें लडक़ों व लड़कियों की टीमों के साथ लड़कियों की &-वर्सेज-& कीट टीम भी साथ थीं। इन सभी तीनों टीमों के हेड कोच राजकुमार पाल हैं। राजकुमार पाल सोलन के डुमैहर के रहने वाले हैं और वर्तमान में डुमैहर स्कूल में ही बतौर डीपीई सेवाएं दे रहे हैं। बर्लिन से यह जानकारी हेड कोच राजकुमार पाल ने शेयर की है। उन्होंने बताया कि लडक़ों व लड़कियों व &-वर्सेज-& मुकाबले में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App