…नहीं चलेगी टैक्सी चालकों की मनमानी

By: Jun 4th, 2023 12:17 am

निजी बस ऑपरेटरों की बैठक, मांगों को लेकर प्रशासन से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
शनिवार को यहां कुल्लू जिला निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक यूनियन के प्रधान रजत जम्वाल की अध्यक्षता में देवधाम में हुई । बैठक में कहा गया कि मुख्यता टैक्सी ऑपरेटरों द्वारा निजी बसों पर कथित गुंडागर्दी कर गैरकानूनी रूप से बसों को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रोकना, प्रशासन पर गलत तरीके से गुमराह करके दबाव व पर्यटकों से सरकार द्वारा तय किराए में कई गुना अधिक किराया वसूल करना जिसकी शिकायत आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।

टैक्सी ऑपरेटर द्वारा रूट परमिट की बसों के आगे सवारियां उठाने जैसे ज्वलनशील मुद्दे पर चर्चा अमल में लाई गई । प्रधान रजत जम्वाल ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर द्वारा गुंडागर्दी कतई भी सहन नहीं की जाएगी। एक तरफ टैक्सी ऑपरेटर निजी बसों के आगे रूट पर सवारियां उठाने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन को गुमराह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस संदर्भ में जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे पर वार्तालाप करेगा । अगर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में आंदोलन करेंगे, जिसमें अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाना व माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाना पड़े तो कोई गुरेज नहीं करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App