सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मचाया धमाल

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

मनु रंग शाला कार्यक्रम में विधायक भुवनेश्वर गौड़ बतौर मुख्यतिथि पहुंचे, पर्यटकों ने भी उठाया आनंद
निजी संवाददाता-मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में मनु रंग शाला में वीरवार को विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। उत्तर क्षेत्तीय सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मनाली के रामबाग में शानदार प्रस्तुतियां देकर धमाल मचाया। कार्यक्रम में विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने बाहरी राज्य से आए सभी कलाकारों के कार्यक्रमों को सराहा। उन्होंने कहा कि संस्कृति का संरक्षण व सवर्धन जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर क्षेत्तीय सांस्कृतिक दल जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाबए राजस्थान और चंडीगढ़ में लुप्त हो रहे कला रूपों का संरक्षण करने और उनको मजबूती करने का सराहनीय काम कर रहा है। इस दौरान गुजरात, मणिपुर, पटियाला, जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पर्यटन सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम कारगर साबित हुआ।

वशिष्ठ मठियाना कलामंच के प्रभारी बालक राम ठाकुर ने बताया कि बागा बार्डर से जम्मू कश्मीरए कारगिलए लेह लद्दाखए केलंग होते हुए यह दल आज मनाली पहुंचा। रामबाग में इस दल के कार्यक्रमा आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की कोर्डिनेटर विद्या नेगी, प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी, नगर परिषद पार्षद नवीन तनवर, पार्षद सुनीता, बीडीसी उपाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रधान प्रीणी, पूर्व प्रधान मोनिका ठाकुर, मनोनीत पार्षद बलबीर जोनी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App