किडनी फेल होने से पहले शरीर देता है यह संकेत…

By: Jun 2nd, 2023 7:23 pm

मानव शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए किडनी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। आजकल की जीवनशैली के बदलते प्रभावों को देखते हुए लोगों में पहले की तुलना में ज्यादा किडनी फेल होने की समस्या देखने को मिल रही है। बता दें कि किडनी फेल होने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है। तो चलिए जानते है उसके बारे में।

पेशाब संबंधी समस्याएं
किडनी खराब होने वाली है तो आपका शरीर कुछ संकेत देने लगता है। जैसे कि पेशाब के रंग में बदलाव, बार-बार पेशाब आना, कम पेशाब आना, पेशाब आने पर आपको जलन महसूस होना, पेशाब के साथ रक्त या पस निकलना आदि।

जी मचलना
आपकी किडनी ठीक तरह से वर्क नहीं कर रही तो आपके मुंह का स्वाद बिगडऩे लगेगा। ऐसा भी हो सकता है कि आपको थोड़ी-थोड़ी देर में उबकाई और हिचकियों की समस्या शुरू हो जाए। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है तो शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा अचानक ही बढऩे लग जाती है।

हड्डियों का कमजोर होना
यदि आपको महसूस हो रहा है कि अचानक आपकी हड्डियां कमजोर होने लगी हैं, तो ऐसी स्थिति में संभव है कि आपको किडनी की कोई बीमारी हो सकती है। किडनी की बीमारी में कई लोगों की थोड़े से ही दबाव में हड्डी चटकने लगती है या हड्डी टूट जाती है। हमारी किडनी विटामिन डी और कैल्शियम के मैटाबॉलिज्म में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

खून की कमी
यदि आपके शरीर में बार-बार खून की कमी होती रहती है। इलाज कराने के बाद भी जांच में हिमोग्लोबिन कम होता है, तो आवश्यकता है कि आप सही समय पर सतर्क हो जाएं क्योंकि ऐसा होने पर आपको शरीर में कमजोरी भी महसूस होगी इसलिए इसे नजरअंदाज करने की बजाय बेहतर है कि सही समय पर आप किडनी की जांच करवा लें। बाद में पता चलने पर मुश्किलें बढ़ सकती है।

शरीर में सूजन रहना
चेहरे या आंखों के नीचे सूजन महसूस हो तो यह किडनी फेल होने का संकेत है। इसके अलावा हाथ या पैर में भी सूजन हो सकती है। मधुमेह और उक्त रक्तचाप के मरीजों को यदि इस प्रकार की कोई समस्या हो रही है, तो समय रहते चिकित्सक से परामर्श लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App