छह महीने से ठीक नहीं हुआ पुल… अनशन शुरू

By: Jun 4th, 2023 12:19 am

आप नेता नाथू राम चौहान ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ खोला मोचा

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पिछले छह महीने से धीमी गति से चल रहे बांगरण पुल के मरम्मत के काम को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नाथू राम चौहान ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए शनिवार को बांगरण पुल के पास अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अनशन पर बैठने के बाद कहा कि उनका अनशन पुल के सुचारू रूप से चलने के बाद ही खत्म होगा। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से लगातार चल रहे काम के कारण आंजभौज क्षेत्र की 19 पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जो काम दो महीने में खत्म होना था उस काम को छह महीने हो गए हैं और अभी भी काम खत्म नहीं हुआ है। जिसको लेकर लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते भी लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नाथू राम चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो वैकल्पिक रास्ता आम जनता के लिए बनाया गया था वह भी भारी बरसात के चलते गिरि नदी का पानी आने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस पुल के मरम्मत के कार्य के दौरान कई दुर्घटनाएं हुई हैं उसके बावजूद भी प्रशासन व सरकार की नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में कोई भी नेता आंजभौज की जनता के साथ नहीं है। नाथू राम चौहान ने कहा कि जब तक बांगरण पुल वाहनों की आवाजाही के लिए चालू नहीं हो जाता तब तक वह अपना अनशन जारी रखेंगे। नाथू राम चौहान ने कहा कि अब हमारे पास कोई चारा नहीं रहा है। वह बार-बार प्रशासन व सरकार के पास इस समस्या को लेकर जा चुके हैं, परंतु सरकार व प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस दौरान अनशन में उनका साथ देने के लिए कल्याण सिंह, गुरमीत सिंह, जय प्रकाश शर्मा, सुमन शर्मा, रामभज, घासी राम, चेतन चौहान, जीवन सिंह, यशपाल, रामलाल आदि सहित गिरिपार क्षेत्र के लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App