शहर के अंदर बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाई जाए रोक

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

एसएफआई ने एसपी शिमला को ज्ञापन सौंप कर लगाई गुहार, 15 दिन बाद सडक़ों पर उतरने को चेताया
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
एसएफआई शिमला जिला कमेटी द्वारा शिमला शहर के अंदर नशे के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। पिछले एक हफ्ते के अंदर एसएफआई शिमला प्रशासन व सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग बार-बार रख रही है। एसएफआई शिमला द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी शहर के अंदर बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर ज्ञापन सौंपा है। एसएफआई शिमला जिला अध्यक्ष कमल ने कहा कि शिमला शहर में शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द व मुख्य रास्तों में शराब के ठेके खोले गए हैं। बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू को खुलेआम बेचा जा रहा है, जो कि खुले आम नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसका नकारात्मक प्रभाव शिक्षण संस्थानों में पड़ रहा है। शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द छात्र समूह में तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और शहर के अंदर और भी कई प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन शहर का युवा कर रहा है।

चौड़ा मैदान के अंदर शराब का ठेका खुला गया है, जहां पर कम से कम तीन से ज्यादा शिक्षण संस्थान है। उन शिक्षण संस्थानों के अंदर हजारों छात्र रोजाना अपनी पढ़ाई करने कैंपस जाते हैं। आए दिन हम देखते हैं कि कोई न कोई ड्रग पेडलर गिरफ्तार होता है। एसएफआई ने सरकार और प्रशासन से मांग की हैं कि जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है और जहां जहां भी नशे का कारोबार किया जा रहा है उन्हे तुरंत बंद कर देना चाहिए। शहर के अंदर खुले शराब के ठेके जो कि स्कूलों व महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्रों पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं, अगर उसे सरकार द्वारा आने वाले आने वाले 15 दिन के अंदर उस पर कुछ कार्रवाई नहीं की जाती है तो एसएफआई छात्रों को लामबंद करते हुए खुद उनके को को बंद करवाने के लिए सडक़ों पर उतरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App