विशेष

शिमला, मनाली घूमकर थक गए हैं, तो हिमाचल के इस पर्यटक स्थल की खूबसूरती निहारिए

By: Jun 27th, 2023 11:24 am

नौहराधार। अगर आप कुल्लू-मनाली, शिमला, डलहौजी, मकलोडगंज सहित अन्य पर्यटक स्थलों की सैर करके ऊब चुके हैं, तो देर किस बात कि हम आपको हिमाचल के एक नए और खूबसूरती से लबालब पर्यटक स्थल की सैर करवाते हैं। यह पर्यटक स्थली सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह बनती जा रही है। हम बात कर रहे हैं सिरमौर जिला के हरिपुरधार की, जहां की वादियां देश भर के पर्यटकों को खूब लुभाने लगी हैं। शिमला, कुल्लू-मनाली और धर्मशाला में भीड़भाड़ और लगातार यातायात जाम के चलते अब उत्तर भारत के पर्यटकों ने सिरमौर की हरिपुरधार की हसीन वादियों का रुख कर लिया है।

आज राजस्थान के भिवंडी का एक पर्यटक दल टेंपो ट्रैवलर से हरिपुरधार पहुंचा और वहां मानव हिल रिजॉर्ट के नाम से कैंपिंग साइट में पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की। राजस्थान में 50 डिग्री से अधिक के तापमान से हरिपुरधार पहुंचे इन पर्यटकों को 15 से 17 डिग्री टेंपरेचर ने ठंड से कांपते हुए देखा गया। यही नहीं, शाम के समय इन पर्यटकों ने मेला राम शर्मा से बोनफायर यानी अलाव जलाने का आग्रह किया, ताकि कंपकंपाती ठंड से बचा जा सके। अधिकतर पर्यटक बोनफायर के पास कंबल ओढ़ कर बैठे रहे। राजस्थान से हरिपुरधार घूमने आए 15 सदस्य दल के मुखिया हेमेंद्र सिंह राघव ने बताया कि उन्हें जून के महीने में इतना मनमोहक वातावरण आज तक कहीं नहीं मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App