थनीकपुरा में चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक

By: Jun 3rd, 2023 12:01 am

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
चिंतपूर्णी पुलिस ने थनीकपुरा में नाके के दौरान दो युवकों से 4.13 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। चिंतपूर्णी पुलिस के एएसआई मोहिंद्र सिंह सोनी, वचित्र सिंह, फिरोज अख्तर ने थनीकपुरा में वर्षा शालिक के पास नाका लगाया हुआ था, तभी एक मारुति कार में दो युवक मुबारिकपुर से भरवाईं की तरफ आ रहे थे पुलिस ने गाड़ी रोक कर गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, तो युवक ने लाइसेंस निकालने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो पर्स के साथ एक पुडिय़ा भी निकली।

पुलिस ने शक के आधार पर पुडिय़ा को चैक किया तो चिट्टा निकला। युवकों की पहचान अभिनव ठाकुर व सक्षम ठाकुर धर्मशाला के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि धर्मशाला के दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।