डीएवी देहरा में गूंजे वैदिक मंत्र

By: Jun 2nd, 2023 12:56 am

स्कूल में स्थापना दिवस पर अध्यापकों-बच्चों ने विश्व शांति-उन्नति के लिए डाली आहुतियां

कार्यालय संवाददाता- देहरा गोपीपुर
डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरा में आर्य समाज का स्थापना दिवस बड़े जोश, उत्साह व उमंग से मनाया गया, जिसकी नींव 1875 में महर्षि दयानंद ने रखी थी। इस अवसर पर अध्यापकों द्वारा इस महान आत्मा को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वा मिलकर विश्व शांति व उन्नति के लिए आहुतियां डालीं। इस अवसर पर डीएवी के छात्रों व अध्यापकों द्वारा रैली भी निकाली गई, जो मुख्य बाजार से होते हुए पुराना बाजार, राधाकृष्ण मंदिर से होते हुए हनुमान चौक भी गई विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र शर्मा ने सभी को इस दिन की बधाई देते हुए आर्य समाज और इस के महत्त्व पर प्रकाश डाला व कहा कि हम सबके लिए आज का बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि डीएवी की पहली संस्था लाहौर में शुरू हुई थी। गुरुवार को डा. पूनम सूरी प्रधान डीएवी कालेज प्रबंध कत्र्री समिति एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के नेतृत्व मे, भारत में ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में लगभग एक हजार से अधिक डीएवी संस्थाएं, लगभग 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों को ग्लोबल स्तर पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर डीएवी प्रबंधक समिति प्रधान पूनम सूरी चेयरमैन प्रबोध महाजन निदेशक वीके सिंह, आरओ वीके यादव, प्रबंधक विक्रम सिंह, स्थानीय प्रबंध कत्र्री समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App