लालड़ू में संरक्षित खेती-वर्षा जल संचयन विषय पर वेबिनार

By: Jun 2nd, 2023 12:02 am

विक्रम जीत — लालड़ू

यूनिवर्सल कालेज ऑफ आट्र्स, कॉमर्स एंड साइंस के कृषि विभाग ने ‘संरक्षित खेती और वर्षा जल संचयन’ विषय पर आज वेबिनार का आयोजन किया। अतिथि वक्ता डा. सुनैना, एपी, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय,अमृतसर का स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए वर्षा के जल को संग्रह करने और उत्तम खेती के गुणों के बारे में बताया। डा. सुनैना का संक्षिप्त परिचय डा. कोमपाल वधावन, प्रिंसिपल यूसीएसीएस और प्रो. दीपशिखा ने दिया। अपने व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ ने उपयोग किए जा सकने वाले रेन गटर द्वारा ग्रीनहाउस छतों में वर्षा जल संचयन का महत्त्व पर जोर दिया। ग्रीनहाउस में उगाए जाने वाले पौधों को सींचना और उगाना और उन पर प्रकाश डालना, बारिश के पानी का संग्रह और भंडारण, इसे बंद करने की अनुमति देने के बजाय, उन्होंने मार्गदर्शन करते हुए छात्रों को संरक्षित संरचनाओं और कृषि में उनके महत्व के बारे में बताया। लगभग 100 छात्र अतिथि व्याख्यान में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App