पहलवानों के समर्थन में कूदी युवा कांग्रेस, शिमला में डीसी आफिस के बाहर फूंका केंद्र सरकार का पुतला
शिमला में डीसी आफिस के बाहर फूंका केंद्र सरकार का पुतला, लगातार हो रहे शोषण पर बिफरे
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा प्रताडि़त प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में शनिवार को शिमला में प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और केंद्र की मोदी सरकार का पूतला भी फूंका गया। उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट को लेकर भी सरकार की आलोचना की। अपनी मेहनत और लगन से देश और अपने परिवार के लिए पदक लाने वाली महिला खिलाडिय़ों के आंसू देखकर देश बहुत दुखी है। निगम भंडारी ने कहा कि जंतर मंतर पर खिलाडिय़ों के साथ हुआ व्यवहार बेहद शर्मनाक है । बीजेपी भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है। उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता इनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।
लेकिन जब वह अपने साथ हुए शोषण पर आवाज उठा रहे हैं, तो सरकार ही उन्हें रोने पर मजबूर कर रही हैं। निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार इस मुद्दे पर कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि कि बृजभूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनका धरना गिरफ्तारी की मांग को लेकर है। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के सहसचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश, योगेश हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष यद्धुपति ठाकुर, राहुल चौहान, महेश ठाकुर, शिवम राणा, बृज भूषण, मनदीप ठाकुर, संदीप चौहान सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।