बीए तृतीय वर्ष के छात्रों को थ्योरी में मिले दो अंक, राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के हिस्ट्री सब्जेक्ट में छात्रों के उड़े होश

By: Jul 21st, 2023 10:10 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम ने उनके होश उड़ा दिए हैं। कालेज के छात्र-छात्राओं को हिस्ट्री के थ्योरी के पेपर में दो अंक मिले हैं, जबकि अन्य सभी पेपर में सभी को बेहतर नंबर मिले हैं। परेशान विद्यार्थियों योग लता, युव राज, युव राज सिंह, रूपाली, पंकज भारद्वाज, निशा कुमारी व श्रेयस आर्य आदि ने बताया कि जब उन्होंने अपना परिणाम देखा और अंक तालिका को इंटरनेट से डाउनलोड किया, तो एक बार तो उन्हें कुछ भी समझ ही नहीं आया और लगा कि यह कोई गलती से हुआ है, मगर बाद में जब सभी विद्यार्थियों के साथ इसी तरह से हुआ, तो सब हैरान परेशान हो गए।

उन्होंने इस बारे में ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा है और इस मामले को विश्वविद्यालय प्रबंधन से उठाने का आग्रह किया। इन लोगों ने कहा कि उन्हें सभी विषयों में उन्हें 80 से 95 तक अंक मिले हैं, मगर थ्योरी में दो नंबर मिलना अपने आप में चौंकाने वाला है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया है कि वह हस्तक्षेप कर उनके थ्योरी के परीक्षा परिणाम को सही करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App