स्वच्छ हरित पंचायत अभियान कल से, यमुनानगर के अधिकारियों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं से आगे आने की अपील

By: Jul 31st, 2023 12:06 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

जिला यमुनानगर के प्रत्येक गांव में जिला प्रशासन के माध्यम से पहली से सात अगस्त तक जिले में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान चलेगा। इसके तहत एक पेड़ विश्वास का, स्वच्छता सहित अन्य जागरूकता गतिविधियां करवाई जाएंगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नवीन आहूजा ने जिले के सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक खंड समंवयकों स्वच्छ भारत मिशन सहित एबीपीओ, उपमंडल अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतीराज से जुड़े ग्रामीणों और फील्ड के कार्यरत सरकारी और गैर-सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भाग लेने और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों से आह्वान करते हुए इसे जन आंदोलन बनाने का कार्यक्रम चलाने बारे दिशा निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि पहली अगस्त को स्वच्छ हरित अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएं, जिसमें ग्रामीणों को हरित अभियान से जोड़ा जाए।

वहीं, दो अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने के लिए गांवों में प्लास्टिक एकत्रित करने के लिए श्रमदान चलाया जाएगा। वहीं तीन अगस्त को गांव में सफाई अभियान का आयोजन होगा। चार अगस्त को गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सहयोग से आमजन के घर पर पहले से बने सिंगल पीट शौचालयों को दो गड्ढों के शौचालयों मे बदलने हेतु आमजन को जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा। ग्रामीणों को समझाया जाए कि एक गड्ढे वाले शौचालयों की गहराई अधिक होने के कारण उसके आसपास के भू-जल की स्वच्छता को खतरा रहता है, जबकि दो गड्ढे वाले शौचालयों की विधि से धरती के भू-जल की स्वच्छता बरकरार रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App