तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में काउंसिलिंग; बीटेक डायरेक्ट एंट्री को 71 सीटें आबंटित

By: Jul 29th, 2023 10:31 pm

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग, पहली अगस्त तक रिपोर्ट करें अभ्यर्थी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को एचपीसीईटी के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग हुई। पहले दिन एससीए एसटी व ओबीसी की मुख्य श्रेणी व उप श्रेणियों की सीटों के लिए काउंसिलिंग में 71 सीटें आबंटित की गईं। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आबंटित हुई हैं, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में पहली अगस्त सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी।

जो अभ्यर्थी तय समय अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता प्रो. जयदेव ने कहा कि रविवार को सामान्य श्रेणी व सामान्य श्रेणी की उप श्रेणियों की काउंसिलिंग होगी। अभी तक बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में जेईई मेन्स और एचपीसीईटी की मेरिट के आधार पर सात सरकारी व सात निजी शिक्षण संस्थानों को कुल 1145 सीटें आबंटित की गई हैं।

एमएससी काउंसिलिंग कल

तकनीकी विवि परिसर में एमएससी भौतिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान व पीजी डिप्लोमा योग की काउंसिलिंग 31 जुलाई को होगी। जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त विषयों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App