एचपीयू में काउंसिलिंग 24 से, मैरिट लिस्ट जारी, वेबसाइट पर अपलोड किया शेड्यूल

By: Jul 21st, 2023 10:22 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभागों ने शुक्रवार को काउंसिलिंग के लिए मैरिट लिस्ट जारी कर दी हैं। विवि में 24 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होनी है, जिसका शेडयूल विवि ने गुरुवार रात वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जून में विवि ने पीजी में प्र्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं करवाई थीं, जिनका परिणाम जुलाई के मध्य में निकाल दिया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन बीए, बीएससी और बी-कॉम के परिणामों का इतंजार कर रहा था।

विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताय कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के विभिन्न कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मैरिट के अनुसार ही काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विवि ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन काउंसिलिंग में अपीयर होने की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है। जो छात्र ऑनलाइन अपीयर होना चाहेंगे, उन्हें ऑनलाइन जुडऩे के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी करेंगे।

इन विभागों ने जारी की मैरिट लिस्ट

एमए-सोशियोलॉजी 25 जुलाई, योगा 24-25 जुलाई, पब्लिक एडमिनस्टे्रशन 24 जुलाई, अंग्रेजी 25-26, राजनीति विज्ञान 24 जुलाई, जियोग्राफी 24 जुलाई, जनसंचार एवं पत्रकारिता 26 जुलाई को होगी। वहीं एमएससी गणित 24-25 जुलाई, बॉटनी और जूलॉजी 25 जुलाई, इन्वायरनमेंट साइंस, फिजिक्स, कैमिस्ट्री 25 जुलाई, एमसीए 26-27 जुलाई, कॉमर्स की 24-25 जुलाई तथा एलएलबी की काउंसिलिंग 27 जुलाई को निर्धारित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App