पानी के बिल पर जुर्माना माफ, सीएम खट्टर का बकाया बिलों पर जुर्माना-ब्याज पर राहत की घोषणा

By: Jul 29th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए पानी के बकाया बिलों पर जुर्माना और ब्याज माफी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 10-12 वर्ष पहले जिन परिवारों के पानी के बिल 20 हजार रुपए तक आए हैं, अब उनका ब्याज व जुर्माना माफ होगा केवल पानी का बिल ही देना होगा। वह भी अगर नागरिक चाहे तो किस्तों में दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए 20 रुपए प्रति माह तथा सामान्य श्रेणी के लिए 40 रुपए प्रति माह की दर से पानी के रेट निर्धारित किए गए हैं। सीएम शुक्रवार को जिला महेंद्रगढ़ के अटेली में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अटेली के सामुदायिक केंद्र के लिए तीन करोड़ की घोषणा की।

मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम आम नागरिकों के वरदान साबित हो रहा है। इसका उदाहरण आज एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब गांव भडफ की संतोष देवी, जो पिछले 10 महीनों से नारनौल महेंद्रगढ़ कनीना के कार्यालयों में पेंशन के लिए चक्कर काट रही थी, परंतु किसी ने उनकी बात नहीं सुनीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कनीना जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी यह समस्या रखी और मात्र एक घंटे के अंदर अटेली जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनको पेंशन का प्रमाण पत्र सौंपा। इससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। मुख्यमंत्री ने शिव धाम नवीनीकरण योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों के शमशान घाट के चारदीवारी व शेड बनाने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App