Himachal Weather : प्रदेश में आज शाम 5 बजे तक 6 जिलो में बाढ़ का अलर्ट, 26 तक मौसम खराब

By: Jul 23rd, 2023 12:08 am

शिमला  : हिमाचल प्रदेश में बारिश के येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलो के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार शाम 4 बजे तक शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिला के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में नदियों और नालों में बाढ़ आने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि नदी नालों से दूर रहे। वहीं दूसरी 26 जुलाई तक प्रदश्ेा में मौसम के खराब रहने की संभावना है।

24 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी है। जबिक 25 और 26 को ओरेंज अलर्ट हैै। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर ट्रैफिक की जांच करें। इस संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है। संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें। असुरक्षित भवनों-स्थानों में रहने से बचें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App