पपरोला के करतार होंगे आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के वीसी

By: Jul 9th, 2023 12:04 am

चमन डोहरू-बैजनाथ
हिमाचल के सिर सफलता का एक और ताज सजा है। कांगड़ा जिला के पपरोला के प्रोफेसर वैद्य करतार धीमान को श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस संबंध में अधिसूचित किया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इस समय में गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय इंस्टिच्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च के शालक्य तंत्र में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। डा. धीमान को 32 वर्षों के कार्यकाल में टीचिंग, अनुसंधान, प्रशासनिक अनुभव प्राप्त हैं। डा. धीमान को आयुर्वेद के उपयोग के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

प्रोफेसर करतार सिंह धीमान का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के जवाली तहसील के सिद्धपुरघाड़ गांव में हुआ। प्राथमिक शिक्षा के दौरान उनके सिर से उनके पिता का हाथ उठ गया था। स्कूली शिक्षा गांव से प्राप्त कर प्रदेश के पपरोला स्थित आयुर्वेद कालेज से 1988 में बीएएमएस पास की व 1991 में गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर से शालाक्य विषय में एमडी की उपाधि प्राप्त की। आयुर्वेदिक महाविद्यालया पपरोला से बीएएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद एमडी आयुर्वेदा, पीएचडी शालाक्य तंत्र सीसीएम सीएचएम की पढ़ाई की है। डा. करतार धीमान इससे पूर्व वे आयुर्वेदिक कालेज पपरोला में प्रोफेसर, सीसीआरएएस में डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात रहे हैं। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App