आधार को बैंक खाते से जोड़ें छात्र, प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

By: Jul 29th, 2023 11:10 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्री व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप जारी करने के लिए विद्यार्थियों केे खातों को जल्द आधार से जोडऩे के निर्देश जारी किए हंै। संयुक्त निदेशक डा. हरीश कुमार ने सभी जिलों के उपनिदेशकों और स्कूल व कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों में जल्द आबंटित करने के लिए उनके बैंक खाते आधार से जोड़े जाएं। वहीं उपनिदेशकों व शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए है कि वह विद्यार्थियों को जागरूक भी करें ताकि वह किसी फेक कॉल पर अपने बैंक खाते, आधार से संबंधित जानकारी शेयर न करेंं। 15 जुलाई को भी निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे, लेकिन उसके बावजूद कम संख्या में ही विद्यार्थियों ने आधार सीडिंग में रूचि दिखाई है। विद्यार्थियों द्वारा आधार को बैंक खातों में न जोडऩे के चलते हजारों विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप का सेंटर शेयर रुक गया है।

ऑनलाइन ठगी के कारण डिटेल नहीं दे रहे विद्यार्थी

शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों विद्यार्थियों को बैंक खाते जोडऩे के संबंध में सूचित किया जा रहा है, लेकिन ऑनलाइन ठगी के चलते विद्यार्थी सही से जवाब नही दे रहे है। कुछ एक मामलों में तो कई विद्यार्थियों ने फेक कॉल होने की एफआईआर तक दर्ज करा ली। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों को थाने से भी कॉल आने लगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App