कालका में सडक़ें बनते ही धराशाई, कांग्रेस ने करोड़ों रुपए के फंड के दुरुपयोग का जड़ा आरेाप

By: Jul 30th, 2023 12:08 am

मैनपाल — पिंजौर

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने फंड से कालका हलका में सडक़ों पर 25 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है, जिसमें कई जगह पर सडक़ों का काम चल रहा है, कई जगह काम शुरू होने वाला है। जानकारी देते हुए पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, नरेश मान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसमें लिंक रोड शाहपुर, रायपुर से भगवानपुर, नगलरूटल से गोदाम, कर्णपुर लिंक रोड, लिंक रोड शिवलोतिया मंदिर, लिंक रोड मल्लाह, भैरो की सेर, विश्वकर्मा कालोनी लिंक रोड, बेरघाटी से धामन्सू और मोरनी व रायपुररानी आदि सडक़ें हैं।

विधायक प्रदीप चौधरी द्वारा अपने विधायक फंड से जो करोड़ों रुपए की सडक़ों का काम शुरू करवाया है, उसकी शुरुआत करने के लिए स्थानीय जजपा और भाजपा नेता नारियल फोडक़र उद्घाटन करवाकर खुद वाहवाई लूटने में लगे हुए हैं, जबकि जो काम उन्होंने सडक़ों के करवाए थे, वे सडक़ें बनने के साथ ही टुटनी लगी। कांग्रेसी नेताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण अपनी 5-5 सदस्यों की कमेटी बनाओ जहां भी सडक़ों का काम शुरू हो रहा है या चल रहा है, उसे मौके पर जाकर चैक करें गलत काम होने पर उसका विरोध करें। पिछले कुछ वर्षों से कालका हलका में सरकार द्वारा जनता के पैसे को जनता की सुविधा पर लगाकर, जो सडक़ें बनाई गईं, उनका काम पूरा होने से पहले ही टूट गई, जिसको लेकर लोगों में भारी रोष है, जिसको लेकर शनिवार को कांग्रेस द्वारा एक बैठक पिंजौर में कई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App