नूंह हिंसा में 202 लोग गिरफ्तार; विज बोले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, 102 एफआईआर दर्ज

By: Aug 5th, 2023 12:06 am

गृह मंत्री अनिल विज बोले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, 102 एफआईआर दर्ज

मुकेश संगर — चंडीगढ़

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है। इसलिए पुख्ता सबूत इक_ा करके इस पर कार्रवाई की जानी है और एक भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। विज शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनसे कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही हैं और जो जानकारियां मिल रही हैं, उस अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं। जुम्मे की नमाज के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम के उपायुक्तों से बातचीत की है कि वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने शेष हरियाणा के भागों के लिए मुख्य सचिव से भी बातचीत की है कि प्रदेश में जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होती है। वहां पर शांति की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य सचिव को आदेश जारी करने के लिए यह भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं कि जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होनी है।

वहां-वहां पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें। विज ने बताया कि मौलवियों से भी बातचीत की गई है और मौलवियों ने आह्वान किया है कि घर पर ही नमाज पढ़ी जाए, अगर वे ऐसा करते हैं, तो बहुत ही अच्छी बात है। सोशल मीडिया के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी व स्कैनिंग के लिए गृह विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें आईटी सेल से भी अधिकारी को लिया गया हैं जो सोशल मीडिया को स्कैन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App