हमीरपुर के कालेजों में थमा एडमिशन का दौर

By: Aug 1st, 2023 12:02 am

मंगलेश कुमार-हमीरपुर
जिला भर के सभी राजकीय महाविद्यालयों में फस्र्ट ईयर में एडमिशन का दौर थम गया है। कालेजों में पहली अगस्त से छात्रों की पांचवीं मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसे में छात्रों की नजरें अब कालेज की अंतिम मैरिट लिस्ट पर टिकी हैं कि कब मैरिट लिस्ट जारी हों और उन्हें एडमिशन का मौका मिल सके। फस्र्ट ईयर में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र देर शाम तक साइबर कैफे के चक्कर काटते नजर आए। हमीरपुर जिला के सात कालेजों में एडमिशन का दौर बीते पहली जुलाई से चल रहा था। जिन छात्रों के दस्तावेज सही पाए गए, उनके ऑनलाइन ही दस्तावेज जमा करवा लिए गए हैं।

जो छात्र एडमिशन लेने से वंंचित रह गए थे, वह सोमवार को दिन भर एडमिशन को लेकर भाग दौड़ करते नजर आए। अंतिम मैरिट लिस्ट में जो सीटें खाली रह जाएगीं, उनमें ही छात्रों को प्रवेश मिल पाएगा। जिन कालेजों के संकायों में सीटें खाली चल रही थी, उनमें छात्रों को साथ-साथ में ही एडमिशन दे दी गई। सोमवार को बीसीए की पांचवीं मेरिट लिस्ट में 11 छात्रों के नाम जारी किए गए हैं। मैरिट लिस्ट छात्रों को मंगलवार तक एडमिशन फीस जमा करवाने का मौका दिया गया है। जो सीटें शेष रह जाएगीं उनमें वेटिंग लिस्ट से छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा। छात्रों की पहली मैरिट लिस्ट दो अगस्त को निकाली जाएगी। वहीं हमीरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद पटियाल का कहना है कि कालेजों में एडमिशन का दौर थम गया है। कालेजों के जिन संकायों में सीटें खाली चल रही हैं, उन सीटों को काउंसिलिंग के जरिए भरा जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App