11 सडक़ों को 25 करोड़ का बजट, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने तीन सडक़ों के नवीनीकरण का किया उद्घाटन

By: Aug 23rd, 2023 12:06 am

मुकेश डोलिया — पिहोवा

राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सडक़ों के नवीनीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी एवं मार्केटिंग बोर्ड ने तेज गति से काम शुरू कर दिया है। कुछ ही समय में पीडब्ल्यूडी की ओर से 11 सडक़ों के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र की 11 सडक़ों को नए सिरे से बनाया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को तीन सडक़ों के नवीनीकरण उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान राज्य मंत्री ने नारियल तोडक़र विधिवत रूप से सडक़ों के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने ढांड रोड से नानकपुरा, अंबाला-हिसार हाई-वे से गांव खेड़ी शीशगरां एवं गुहला रोड से स्योंसर जंगल प्लाट नंबर चार की तरफ जाने वाली सडक़ के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राज्य मंत्री ने बताया कि अरनैचा नानकपुरा रोड को चौड़ा करने एवं इसके नवीनीकरण के लिए 287.83 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

पटियाला रोड पर जुरासी वाली सडक़ के नवीनीकरण के लिए लगभग 19 लाख रुपए, जुरासी कलां से डेरा भगतपुरा तक की सडक़ के लिए 86.91 लाख, हरिगढ़ भौरख से भगतपुरा की सडक़ के लिए 59.55 लाख रुपए, कुरुक्षेत्र रोड से सिंहपुरा तक की सडक़़ के नवीनीकरण के लिए 84.30, पिहोवा चीका रोड से स्योंसर जंगल प्लाट नंबर चार की तरफ जाने वाली सडक़ के लिए 289.21 लाख रुपएए चीका रोड के लिए 744.86 लाख, अंबाला हिसार रोड से सुरमी चनालहेड़ी रोड पर लगभग 182ण् 53 लाख रुपएए गुमथला भागल रोड पर 257ण्62 लाख रुपएए थाना मांगना से अंबाला हिसार रोड तक 27.86 लाख रुपए और बाईपास से पिहोवा रोड के लिए लगभग 57.91 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App