45 घंटे बाद खुला चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे, दौडऩे लगी गाडिय़ां, झलोगी के पास बंद था रोड

By: Aug 31st, 2023 4:25 pm

पंडोह। चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात शुरू हो गया है। मंगलवार रात 10 बजे से झलोगी टनल के मुहाने पर स्लाइडिंग होने से यह नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था, जो गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे के आसपास खुल गया है। पूरे 45 घंटों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्लू से मंडी की ओर छोटी बड़ी सभी प्रकार की गाडिय़ां चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की रफ्तार पर एक बार फिर से ब्रेक लग गई थी।

पांच दिन मंडी से औट कुल्लू तक टै्रफिक चलने के बाद अब पंडोह से लगभग चार किलोमीटर आगे झलोगी 11 नंबर टनल के पास फोरलेन बंद हो गया था। मंगलवार रात साढ़े दस बजे के बाद यहां से फोरलेन पर यातायात बंद था, जिसे बुधवार को भी बहाल नहीं किया जा सका था। बुधवार को पूरा दिन यहां पहाड़ से मलबा व बड़े-बड़े पत्थर गिरते रहे। इस कारण पंडोह से लेकर सुंदरनगर तक फिर से तीन हजार से अधिक वाहन फंस गए, जिनमें दो हजार से अधिक मालवाहक वाहन ही शामिल हैं। छोटे वाहनों को अब फिर से मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग पर भेजा गया। गुरुवार को झलोगी टनल के पास फिर से यातायात बहाली का काम शुरू हुआ और दोपहर के बाद साढ़े तीन बजे हाईवे को बहाल कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App