पेंडिंग काम को जल्द करें पूरा, पंचकूला निगम आयुक्त सचिन की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से बैठक

By: Aug 24th, 2023 12:06 am

मैनपाल — पंचकूला

निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता ने बुधवार को इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में इंजीनियरिंग विंग के सभी अधिकारी और ज्वाइंट कमिश्नर डा. ऋचा राठी भी मौजूद रहीं। बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले अधिकारियों से सीएम अनाउंसमेंट वाले कामों की जानकारी ली और पेंडिंग कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों से हॉर्टिकल्चर वेस्ट के उठान को खरीदी जाने वाली मशीनरी के बारे में पूछा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि मशीनरी का प्रोपोजल तैयार हुआ या नहीं, इस पर अधिकारियों ने बताया कि टेंडर होना बाकी है। 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली को आउट सोर्स पर लेने के लिए टेंडर जल्द तैयार करके लगा दिया जाए। बैठक में गु्रप हाउसिंग की डीपीआर को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों से जवाब तलब किया।

पंचकूला में एयर प्यूरीफायर लगाने को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों से पूछा, अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को बुलाया था और फिलहाल मॉडल स्टडी किया जा रहा है। अधिकारी छह सितंबर तक पूरे देश में जहां-जहां भी एयर प्यूरीफायर लगे हैं, उन मॉडल को स्टडी करके रिपोर्ट जमा करवाएं। बैठक में सेक्टर 21 और सेक्टर 20 में कम्युनिटी हॉल में मल्टी परपज हाल बनाने के काम के बारे में आयुक्त ने अधिकारियों से पूछाए अधिकारियों ने बताया की इसके लिए कंसलटेंट हायर किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि टेबल टेनिस, कैरम, चेस आदि जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App