डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का मौका, 11 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

By: Aug 2nd, 2023 12:08 am

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए शानदार मौका है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत प्रोजेक्ट साइंटिस्ट की भर्ती कम्प्यूटर साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न डिसिप्लिन में 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 11 अगस्त तक DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एफ – 1 पर भर्ती होगी।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डी – 12 पर भर्ती होगी।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी – 30 पर भर्ती होगी।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी – 12 पर भर्ती होगी।

एज लिमिट
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एफ – 55 साल तक होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डी – 45 साल तक होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी – 40 साल तक होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी – 35 साल तक होनी चाहिए।

(हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी)

सिलेक्शन प्रोसेस
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू की डेट और जगह की जानकारी कॉल लेटर के जरिए दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App