बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने प्रबंधन के समक्ष ओल्ड पेंशन समेत तीन घंटे में रखी 72 मांगें

By: Aug 31st, 2023 10:36 pm

विशेष संवाददाता-शिमला
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष 72 मांगों का पिटारा खोल दिया है। ओल्ड पेंशन समेत अन्य मामलों पर करीब तीन घंटे चली बैठक में कर्मचारी यूनियन ने इन मांगों को हल करने की बात कही है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने प्रदेश बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन ने बिजली बोर्ड में फोरमैन, लाइनमैन, सब स्टेशन अटेंडेंट, जेई टेस्ट और पावर हाउस सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर की पदोन्नति से जुड़े नियम और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है। यूनियन ने इन श्रेणियों में पदोन्नति करने की भी मांग की है।

बोर्ड कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच यह बैठक दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक अलग-अलग मामलों पर चर्चा करते रहे। इस बैठक में लगभग बोर्ड से जुड़ी और इसकी विभिन्न श्रेणियों की लगभग 72 मांगों पर चर्चा हुई और बहुत सी मांगों पर सहमति बनी है। बोर्ड में पुरानी पेंशन, बोर्ड के संचार विंग के पुनर्गठन के अतिरिक्त बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के अभाव को देखकर नई भर्तियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। प्रबंधन वर्ग ने अधिकतर मांगों पर सहमति जताई है और इस बारे बैठक के मिनट्स निकालने पर ही अगली कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App