पत्रकार मंच के सदस्यों का बीमा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी ने सदस्यों को वितरित की बीमा पॉलिसी

By: Aug 2nd, 2023 12:06 am

सुशील कुमार — नारायणगढ़

जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी ने कहा कि पत्रकार समाज का स्तम्भ है और किसी भी परिस्थति में पत्रकार पहली पंक्ति में खड़ा रह कर अपना कार्य करता है। श्री लाडी मंगलवार को रेस्ट हाउस नारायणगढ़ में पत्रकार मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पत्रकारों/मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर एआईपीआरओ मनोज वालिया भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर पत्रकार मंच के प्रधान धर्मवीर भसीन व मंच के सदस्यों में जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी व एआईपीआरओ मनोज वालिया को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन राजेश कुमार लाडी ने पत्रकार मंच की ओर से मंच के सदस्यों को दुर्घटना बीमा पॉलिसी वितरित की। बता दें कि पत्रकारों से बिना किसी प्रकार का शुल्क लिए दस लाख रुपए का बीमा करवाने का काम पत्रकार मंच ने किया है। इसके लिए संस्था द्वारा अपनी तरफ से ही बीमा पॉलिसी के प्रिमियम का भुगतान किया गया है।

इस मौके पर संस्था से जुड़े पत्रकारों को पॉलिसी वितरित की। इस अवसर पर पत्रकार मंच के प्रधान धर्मवीर भसीन, संरक्षक हरिनारायण शर्मा, पूर्व प्रधान सरिता धीमान एवं सदीक चौहान, उपप्रधान विक्रम सैनी, महासचिव सुशील शर्मा बरोली तथा बरखा राम धीमान, सुरजीत, रणधीर सिंह, मामचंद, चंदेश चौपड़ा, रवि शर्मा आदि मंच के सदस्यों ने मंच के सामाजिक कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान पत्रकार मंच ने अपने दायित्व का निर्वाह हर मोर्चे पर किया। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी समाज की सेवा में बढ-चढ कर योगदान दिया। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी के सामने पत्रकार मंच ने नारायणगढ़ में पत्रकार मंच का भवन बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर श्री लाडी ने आश्वस्त किया कि वे उनकी इस मांग को सरकार व प्रशासन के सामने रख कर पूरा करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App