18 होनहार छात्राओं को लैपटॉप, एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड ने महिला सशक्तिकरण का उठाया बीड़ा

By: Aug 30th, 2023 12:06 am

पुष्पेंद्र स्वामी — रायपुररानी

उत्तरी भारत की मशहूर कंपनी एमजी पेट्रोकेम ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को इस कड़ी में अपने अभियान का श्रीगणेश करते हुए इस खंड के अंतर्गत आने वाले छह सरकारी स्कूलों की 18 छात्राओं को कंपनी ने लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक समारोह में कंपनी के अध्यक्ष कैलाश चंद मित्तल, प्रबंध निदेशक लोकेश मित्तल ने 18 छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। यह सम्मान पाने वाली रायपुररानी, गढ़ी कोटहा, रेहाना, हंगोला, भूड़, इन पांच सरकारी स्कूलों की दसवीं कक्षा की तीन-तीन छात्राएं जिन्होंने दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिरोजपुर गांव के सरकारी स्कूल की नौवीं कक्षा की तीन छात्राएं भी इस प्रोत्साहन की पात्र बनी, जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करके दसवीं कक्षा में प्रवेश किया।

कंपनी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मित्तल एप्रबंध निदेशक लोकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका यह मिशन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी इस पहलू पर भी विचार कर रही है कि आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की प्रतिभावान छात्राएं जो अपना शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थ है, उनकी आर्थिक मदद भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण को बल दे रही हैं उन्होंने ने भी इस नीति को अपना लिया है और समय-समय पर इस नीति के अंतर्गत काम करते रहेंगे। उन्होंने ने कहा की स्थानीय गांव फिरोजपुर में एथेनॉल बनाने की उनकी यूनिट का मकसद भी सकारात्मक है, क्योंकि इस पदार्थ को बनाने में मदद देने वाली किसानों के खेतों की पराली व अन्य सामग्री भी कंपनी में प्रयोग में लाई जाती हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने कहा कि इस कंपनी का यह कदम बड़ा सराहनीय है। इस समारोह में वी आरसी शालिनी कपूर एकंपनी के एचआर देवेंद्र सिंह एकंपनी सचिव सुश्री पलक गर्गए और एचआर सदस्य मनमोहन सिंहए व सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सरोज देवी भी मौके पर मौजूद थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App