बारिश से तबाही के सबक…

By: Aug 18th, 2023 12:05 am

सारा देश जहां एक तरफ स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में लगातार कुदरत का कहर बारिश के रूप में बरप रहा था। कुदरत के इस कहर ने कुछ लोगों की जिंदगी छीन ली तो कुछ की छत, तो बहुत से किसानों की खेतीबाड़ी। कहर का रौद्र रूप जिसने भी देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और दिल दहल गया। कहीं बादल फटा, कहीं तेज बारिश से पहाड़ खिसके। जिला हमीरपुर के सुजानपुर ने इस बार तीन-चार दिन पहले जो बारिश का रौद्र रूप देखा और इस बारिश ने यहां के लोगों को आफत में डाला, लोगों के घरों के अंदर मिट्टी की गार वाला पानी जमा हो गया, उसने यहां के लोगों को डरा कर रख दिया। यही नहीं, यहां जो ब्यास नदी पर पुल है, उसको भी बाढ़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सुजानपुर का जिला कांगड़ा से संपर्क टूट गया।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App