स्मार्ट मीटर के नाम पर चूना, आप नेता निर्मल सिंह-चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में बिजली आंदोलन

By: Aug 29th, 2023 12:06 am

रवि यादव — अंबाला

हरियाणा मे बिजली विभाग द्वारा आम जनता से किस प्रकार मनमानी करके पैसे उसूले जा रहे है किसी से छुपा नहीं है। इसी के खिलाफ जनता की आवाज उठाने के लिए सोमवार को अंबाला शहर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सहसचिव व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में बिजली आंदोलन किया गया। बिजली आंदोलन अंबाला शहर की अनाज मंडी से शुरू हुआ जो कि जलूस की शक्ल में शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर खत्म हुआ। सोमवार को आंदोलनकारी साथियों को जगाधरी गेट पर संबोधित करते हुए निर्मल सिंह में कहा कि प्रदेश के लोग महंगे बिजली के बिलों की मार झेल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बिजली के मुद्दो पर जागरूक कर रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली बिल माफ किए जाएं। अगर भाजपा सरकार ऐसा नही करती तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। आज दिल्ली में 80 फीसदी और पंजाब में 90 फीसदी घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है। निर्मल सिंह ने कहा कि जब प्रदेश में एलईडी लाइटों का प्रचलन बढ़ा तो घरों में बिजली के बिल ज्यादा कैसे आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App