जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार, अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में बोला केंद्र

By: Aug 31st, 2023 11:38 pm

राज्य का दर्जा कब बहाल होगा, नहीं बता सकते

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाएं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। सुनवाई के दौरान केंद्र ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच जजों की बैंच के कई सवालों का जवाब दिया।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है, लेकिन इसको लेकर कोई तय समयसीमा बताने में असमर्थ है। केंद्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया चल रही है, इसे पूरा होने में एक महीने का समय लगेगा। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहला चुनाव पंचायत स्तर पर होगा, दूसरा नगरपालिका और फिर विधानसभा चुनाव होंगे। हालांकि चुनावों पर अंतिम फैसला चुनाच आयोग का लेना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App