सिंधु-श्रीकांत-राजावत क्वार्टर फाइनल में, बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हारे राष्ट्रीय चैंपियन मंजुनाथ

By: Aug 4th, 2023 12:06 am

ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हारे राष्ट्रीय चैंपियन मंजुनाथ

एजेंसियां— सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत और युवा प्रियांशु राजावत ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजुनाथ दूसरे दौर में हार गए। 2016 में रियो ओलंपिक खेलों में रजत पदक और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने हमवतन आकर्षी कश्यप को 29 मिनट के मुकाबले में 21-14, 21-10 से हराया। श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूअर सुपर 500 इवेंट में क्वेसेंटर के कोर्ट 3 में दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-10, 21-17 से हराकर समान रूप से आसान जीत दर्ज की। राजावत ने चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई को तीन कठिन गेमों में हराया, दूसरे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी की वापसी को रोककर 59 मिनट में 21-8, 13-21, 21-19 से जीत हासिल की।

मिथुन मंजुनाथ दूसरे दौर में मलेशिया के अनुभवी ली ज़ी जिया से तीन गेम में 21-13, 12-21, 21-19 से हार गए। आकर्षी के साथ सिंधु की यह पहली भिड़ंत थी और अधिक अनुभवी खिलाड़ी ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी और एक आरामदायक जीत के लिए दबाव डाला। प्रतियोगिता में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का अगला मुकाबला मलेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त बेइवेन झांग से होगा, जो हुआंग यू-हसुन के खिलाफ दूसरे गेम में कड़ी टक्कर के साथ 19-21, 21-10, 21-12 से जीत के बाद अंतिम-आठ चरण में पहुंचीं। पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-18, 21-7 से हराने वाले श्रीकांत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हमवतन प्रियांशु राजावत से भिड़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App