प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्थगित परीक्षाओं की तिथि दोबारा जारी की, अब 11 सितंबर से एग्जाम

By: Aug 22nd, 2023 9:32 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों रद्द की गई विभिन्न परीक्षाओं की तिथि दोबारा जारी कर दी है। मंगलवार को आयोग ने परीक्षाओं की नई तिथि के बारे में अधिसूचना भी जारी की है। वहीं इसे आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी परीक्षाओं का नया शेडूयल चैक कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा 14 अगस्त को भारी बारिश व भू-स्खलन को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं की नई तिथि घोषित हो गई है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उच्चतर शिक्षा विभाग में आचार्य ज्योतिष की परीक्षा अब 11 सितंबर को 11 से एक बजे के मध्य होगी। भाषा, संस्कृति एवं कला विभाग में रिसर्च एसिस्टेंट, लेंगुएज ऑफिसर की परीक्षा 12 सितंबर को 11 से एक बजे और हिमाचल प्रदेश जूडिशियल सर्विस की मुख्य परीक्षा 18 से 22 सितंबर तक 11 से दो बजे के मध्य होगी।

एचपीएफएंड एएस की परीक्षा 26 से 28 सितंबर के बीच होगी। इसके अलावा जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा आठ अक्तूबर को साढ़े दस से साढ़े 12 बजे तक होगी। स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर डेंटल की परीक्षा आठ अक्तूबर को होगी। लोक सेवा आयोग ने भारी बरसात और आपदा को देखते हुए भर्ती परीक्षाएं स्थगित की गई थी। इसके अलावा आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी के पर्सनेलिटी टेस्ट भी स्थगित कर दिए गए थे, जिनकी तिथि अभी आयोग द्वारा घोषित नहीं की गई है। एचपी ज्यूडिशियल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 19 से 24 अगस्त के बीच होनी थी। मेडिकल ऑफिसर डेंटल की परीक्षा 20 अगस्त को, जबकि असिस्टेंट इंजीनियर सिविल की परीक्षा भी 20 अगस्त को थी, जबकि संस्कृत कालेज आचार्य की परीक्षा 23 अगस्त को थी। वहीं पर्सनेलिटी टेस्ट 21 अगस्त को थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App