तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक, भारत की कोशिशों को झटका, मुंबई हमले के आरोपी के बचने की चाल कामयाब

By: Aug 23rd, 2023 12:06 am

एजेंसियां — वाशिंगटन

साल 2008 को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण से बचने की चाल कामयाब हो गई है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी और 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर अमरीका ने रोक लगा दी है। एक अमरीकी कोर्ट ने बाइडेन प्रशासन की अपील को खारिज करते हुए भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। राणा के खिलाफ भारत में मुकदमा चल रहा है। 62 वर्षीय राणा ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमरीकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ नौवीं सर्किट कोर्ट में अपील की है, जिसमें बंदी प्रत्यक्षीकरण की रिट को खारिज कर दिया गया था।

सेंट्रल कैलिफोर्निया में अमरीकी जिला न्यायालय के जिला न्यायाधीश डेल एस. फिशर ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग करने वाले उसके ‘एकतरफा आवेदन’ को मंजूरी दी जाती है। अमरीका की एक संघीय अदालत ने मई में तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए सहमति दे दी थी, जिसे भारत के लिए एक बड़ी कानूनी जीत बताया जा रहा था। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश जैकलीन चोलजियान ने 48 पन्नों के अपने आदेश में कहा था कि भारत और अमरीका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत 62 वर्षीय राणा को भारत प्रत्यर्पित करना चाहिए। दस जून, 2020 को भारत ने प्रत्यर्पण की दृष्टि से राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। बाइडन प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण का समर्थन किया था और उसे मंजूरी दी थी। भारत सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App