बरसात में सेहत का रखें विशेष ध्यान…

By: Aug 9th, 2023 12:05 am

बरसात के मौसम में पीने वाले पानी व खाने वाली चीजों के प्रति सचेत रहना चाहिए क्योंकि इस मौसम में बहुत जल्दी बीमारी लगने का खतरा रहता है। बरसात के मौसम में कई बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। साफ-सफाई की ओर भी बहुत जरूरत होती है। इस मौसम मेें आपने आसपास सफाई रख करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है। बच्चों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। अपने घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए, परंतु सफाई का मतलब यह नहीं कि घर की सफाई करके कूड़ा करकट गली-मुहल्ले में फैंक दिया जाए। यह अनुचित है। इससे भी बीमारियां फैल सकती हंै जो सभी को चपेट में ले सकती हैं। जो लोग खाने-पीने की चीजें बेचते हैं, उन्हें चाहिए कि वो भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App