बर्बाद सडक़ों को फिर ‘आबाद’ करेगी सरकार

By: Aug 1st, 2023 12:03 am

सीएम का ऐलान, टूटे रोड की मरम्मत को 23 करोड़ मंजूर

विशेष संवाददाता — शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार बरसात से हुई बर्बाद सडक़ों की मरम्मत पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए 23 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि सरकार की पहली प्राथमिकता सेब बहुल इलाके हैं। इन क्षेत्रों में बाधित सडक़ों को सबसे पहले बहाल किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत और शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दोहराया कि सेब उत्पादक क्षेत्रों की सडक़ों की बहाली को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि बागबानों की उपज को समय पर बाजार तक पहुंचाया जा सके। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित सडक़ों की शीघ्र बहाली के लिए 23 करोड़ रुपए और स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि इस राशि में से पांच करोड़ रुपए यशवंतनगर से छैला तक की सडक़ के मरम्मत कार्य पर खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शिमला जिले के सेब उत्पादक क्षेत्रों के तहत लोक निर्माण विभाग के सात मंडल में प्रत्येक को सडक़ों की मरम्मत और बहाली के लिए एक-एक करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि उन लोक निर्माण विभाग मंडलों को भी एक-एक करोड़ रुपए आबंटित किए हैं, जहां प्राकृतिक आपदा के कारण क्षति अधिक हुई है। इनमें कुल्लू जिले के चार विकास खंड, सिरमौर जिले के शिलाई और राजगढ़ विकास खंड शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वह चौपाल और जुब्बल-कोटखाई क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इन क्षेत्रों में किए जा रहे मरम्मत कार्यों की समीक्षा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App