नूंह के बाद पलवल-गुरुग्राम में भी हिंसा, अब तक पांच मौतें, पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात

By: Aug 2nd, 2023 12:06 am

नूंह में आज भी कफ्र्यू, पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात

रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद सहित आठ जिलों में धारा 144 लागू

पलवल में उपद्रवियों ने 30 झोपडिय़ां जलाईं, कई वाहन फंूके

गुरुग्राम में भी कई दुकानों में तोडफ़ोड़, बंद करवाए बाजार

सीएम खट्टर बोले, हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुए बवाल के बाद मंगलवार को भी हिंसा की घटनाएं जारी रहीं। दो समुदायों के बीच दंगे की आग पलवल से लेकर गुरुग्राम तक पहुंच गई। हिंसा की वारदातों में अब तक दो होमगार्डों सहित पांच लोगों की जान जा चुकी है। नूंह में दो अगस्त तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत आठ जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में दो अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 10वीं, 12वीं की पहली और दो अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे। पलवल में होडल के मेन बाजार के पास गांधी चौक पर कपड़े की दुकान और सिलाई मशीन की दुकान के ताले तोडक़र 15-20 अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़-फोड़ और लूटपाट की।

इसके बाद 50-60 लोगों की भीड़ ने परशुराम कॉलोनी की लगभग 25-30 झोपडिय़ों में आग लगा दी। उपद्रवी यहीं नहीं रुके। दोपहर बाद एक कबाड़े की दुकान को जला दिया, तो होडल में सामान से भरे हुए चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। पुन्हाना रोड पर बनी पार्किंग में खड़े चार बंद बॉडी के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया गया। इधर, गुरुग्राम के बादशाहपुर में भी दुकानों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी गई। जिसके बाद यहां बाजार बंद करवा दिए गए हैं। युवकों के समूह ने यहां सेक्टर-67 में अंसल सोसाइटी के पास बनी चार दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालात तनावपूर्ण होते देख यहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हरियाणा में बिगड़े हालातों को देखते हुए मॉल और सिनेमाघर बंद करा दिए गए हैं। सेक्टर 65 के वल्र्ड मार्क मॉल और बादशाहपुर एरिया मॉल को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने कंपनियों से भी वर्क फ्रॉम होम कराने की अपील की है। उधर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की हिंसा पर मंगलवार को गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम ने कहा कि यह यात्रा हर वर्ष निकलती थी। कुछ लोगों ने षड्यंत्र करके हमला किया है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App