जिला परिषद सदस्य देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही

By: Aug 1st, 2023 12:02 am

नगर संवाददाता-ऊना
केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के जिला परिषद सदस्य चार अगस्त को लोकसभा की कार्यवाही देखेंगे। पहली बार जिला परिषद सदस्य लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रधानमंत्री संग्रहालय को भी निहारेंगे। जिला ऊना के 17 में से 14 सदस्य चार व पांच अगस्त को दिल्ली दौरे पर जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से जिला परिषद सदस्यों को लोकसभा की कार्यवाही देखने को अवसर प्राप्त हुआ है।

विभाग द्वारा जिला परिषद सदस्यों के टूयर को लेकर तैयारियां पुख्ता कर ली है। जिला परिषद सदस्य तीन अगस्त को ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के जरिये दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भारत दर्शन कार्यक्रम के जरिये जिला परिषद सदस्य देश की लोकसभा की कार्यप्रणाली बारे जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं देश की सांस्कृतिक विविधिता, परंपराओं व ऐतिहासिक समृद्धि बारे भी ज्ञान प्राप्त करेंगे। इसी के चलते जिला परिषद सदस्यों को लोकसभा की कार्यवाही को देखने को अवसर मिल रहा है। इससे जिला परिषद सदस्यों को लोकसभा की कार्यप्रणाली को समझने में मदद मिलेगी। वहीं समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का भी अनुभव मिलेगा। रायेपुर सहौड़ा से जिला परिषद सदस्य एवं जिप चेयरपर्सन नीलम कुमारी, मोमन्यार वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, मुबारिकपुर से जिप सदस्य कुलदीप कुमार, कुठेड़ा खैरला जिप वार्ड से सदस्य रजनी मनकोटिया, ठठल वार्ड से जिप सदस्य सतीश कुमार, दियाड़ा वार्ड से जिला सदस्य नरेश कुमारी, मुच्छाली वार्ड से जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, बसाल अपर वार्ड से जिला परिषद सदस्य उर्मिला देवी, ललड़ी वार्ड से जिप सदस्य कमल सैनी, हरोली जिप सदस्य रमा कुमारी, पंडोगा वार्ड से जिप सदस्य ओंकार नाथ कसाना, अंबोटा वार्ड से जिप सदस्य रजनी बाला, संघनई वार्ड से जिप सदस्य संगीता देवी व भंजाल वार्ड से जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत दौरे पर जाएंगे। जबकि तीन सदस्य किन्हीं कारणों से इस दौरे पर नहीं जा सकेंगे। जिला परिषद ऊना की चेयरपर्सन नीलम कुमारी ने कहा कि जिला ऊना के जिला परिषद सदस्यों को लोकसभा कार्यवाही देखने को अवसर मिल रहा है। इससे जिला परिषद सदस्यों को लोकसभा में कैसे मुददों को उठाते है, इसकी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य प्रधानमंत्री संग्रहालय को भी देखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App